टीएमसी पदाधिकारियों को सम्मानित

author-image
New Update
टीएमसी पदाधिकारियों को सम्मानित

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के मदन तोड़ ग्राम पंचायत के अंतर्गत ताल तोड़ गांव मे मदन तोड़ ग्रामीण तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में मदन तोड़ क्षेत्र के नए टीएमसी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। जामुड़िया के एक नंबर तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी ने कहा कि आज यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दीदी के रूप में रक्षा कवच पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मदन तोड़ पंचायत इलाका मे अंचल के ब्लॉक कमेटी में जिन्हें पद मिला है उनको आज यहां गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। जामुड़िया ब्लॉक 1 के अध्यक्ष सुब्रता अधिकारी ने सम्मानित किया। अंचल सभापति अनिमेष बैनर्जी, नीलकंठ पाल, हमीदुल सागा, सजल पांडे, अजय माझी इन लोगों को सम्मानित किया गया। सामने पंचायत चुनाव है इसी को मद्देनजर देखते हुए इन लोगों को दायित्व दिया गया है एवं मदन तोड़ के प्रत्येक गांव एवंम घर में जाकर बताएं कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों के लिए कितने योजनाए का लाभ लोगों को दिया है।

गांव के लोगों से जुड़े एवं उनके समस्याओं को सुनें उन समस्याओं को आप हल करें लोगों की हर समस्याओं का समाधान करना ही आपका कर्म है जब आप लोगों का समाधान करेंगे तो प्रत्येक लोग आपके साथ जुड़ेंगे। इस मौके पर उपस्थित थे जामुड़िया ब्लॉक एक के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तथा आसनसोल निगम के एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, जामुड़िया ब्लॉक एक के उपाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी, जामुड़िया पंचायत समिति भूमि एवंम वन कर्माध्यक्ष अनिमेष बनर्जी, जामुड़िया वार्ड एक के पार्षद मृदुल चक्रवर्ती, जामुड़िया छात्र परिषद के युवा नेता अभिषेक रुइदास के साथ, तृणमूल कांग्रेस के कई अन्य नेताओं की उपस्थिति देखी गई।