स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पोर्न वीडियो बनाने के कारोबार में घिरे राज कुंद्रा पर लगे आरोपों को धनबाद की एक मिस इंडिया यूनिवर्स ने और बल दे दिया हैं। परी पासवान ने दावा किया है कि प्रोडक्शन कंपनी ने उनके साथ भी गंदा काम किया था। मिस इंडिया यूनिवर्स ने कहा- मैं एक मॉडल हूं और राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस में काम तलाशने गई थीं। जहां मुझे कोल्ड ड्रिंक्स में नशा पिलाकर मेरा पोर्न वीडियो बनाया गया। जब इसकी मुझे जानकारी हुई तो मैंने मुंबई पुलिस में जाकर शिकायत की।
प्रियंका ने बताया कि, सिर्फ मैं ही नहीं अन्य कुछ लड़कियों ने भी मुंबई में केस किया है। प्रियंका कुछ दिन पूर्व कतरास कोलडंप में उसके ससुराल वालो द्वारा राज कुंद्रा की फिल्म में काम करने,कई शादियों को छुपाने और एक बच्ची की मां होने, भोले-भाले युवको को अपनी जाल में फंसा कर ठगने का आरोप लगाया था। ससुराल वालो ने उसके कई वीडियो को भी सबूत के तौर पर मीडिया को दिखाये थे।