जीएसटी कलेक्शन अगस्त 2021 में 1.12 लाख करोड़ रुपये हुआ

author-image
New Update
जीएसटी कलेक्शन अगस्त 2021 में 1.12 लाख करोड़ रुपये हुआ

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जीएसटी कलेक्शन अगस्त 2021 में 30 फीसदी बढ़कर 1.12 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जिसमें से सीजीएसटी 20,522 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 26,605 करोड़ रुपये और आईजीएसटी 56,247 करोड़ रुपये है। 26,884 करोड़ रुपये जीएसटी इंपोर्ट से आया है, जिसमें सेस 8,646 करोड़ रुपये है। वित्त मंत्रालय ने बताया है कि अगस्त 2021 के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 30 फीसदी अधिक है।


अगस्त के जीएसटी राजस्व के आंकड़ों से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार तेजी से हो रहा है। इससे पहले जुलाई 2021 में जीएसटी कलेक्शन 33 फीसदी बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया था। इससे पिछले महीने यानी जून 2021 में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से कम यानी 92,849 करोड़ रुपये रहा था।