स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उपनिरीक्षक भर्ती के फिजिकल एग्जाम का परीक्षा यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने घोषित कर दिया है। रिजल्ट जारी होने पर अब अभ्यर्थियों को इसकी लिखित परीक्षा में शमिल होने का मौका मिलेगा। जिसके लिए युवाओं को अब अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नागरिक पुलिस में एसआई के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की गई शारीरिक दक्षता परीक्षा के नतीजों की घोषणा की है। पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस एसआई पीईटी के नतीजों की घोषणा सोमवार, 30 अगस्त 2021 को किया गया। यूपीपीआरपीबी द्वारा जारी, नोटिस के अनुसार कुल 183 पदों के लिए 4-5 दिसंबर 2020, 11 फरवरी 2021, 20 मार्च 2021 और 26 जून 2021 को आयोजित पीईटी के आधार पर कुल 262 उम्मीदवारों को अगले चरण यानि लिखित परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए यूपी एसआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करे।