टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के कुनस्तोरिया कोलियरी इलाके के प्रगति मैदान में वामपंथी श्रमिक संगठन सीटु की तरफ से नौंवां सम्मेलन किया गया। इस मौके पर आसनसोल के पुर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा किशोर घटक नासिर मिआं शंभु चौधरी कदिमुद्दीन अंसारी राधेश्याम हरिजन मैनाक मंडल हिरन मंडल अजित कोड़ा सहित तमाम स्थानीय सीटु कर्मी और समर्थक उपस्थित थे। सम्मेलन के दौरान वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि कोलियरी के जो मजदुर हैं वह भी कोलियरी के उंचे पदों पर बैठे अधिकारीओ ही तरह सरकारी कर्मचारी हैं क्योंकि पहले की तरह अब कोई खदान गैर सरकारी नही है सभी खदानें सरकारी हैं। उन्होंने कहा कि आज की जो सरकार केन्द्र में है वह कोलियरी को खुद चलाना नही चाहती। केंद्र की इस श्रमिक विरोधी नीतियों को रोकना है तो श्रमिको को एकजुट होना होगा। उन्होंने आशा जताई कि आज का मजदुर बेवकुफ नही है। उसे अपने भले बुरे की समझ है और वह केंद्र की भाजपा सरकार के मनसूबो को कभी कामयाब नही होने देगी।