स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बाइडेन ने कहा था कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान में करीब 200 अमेरिकी नागरिक अभी बचे हुए हैं। वही पूर्व सैनिकों के बचाव दलों का कहना है कि अफगानिस्तान में हजारों अमेरिकी नागरिक अभी फंसे हुए हैं। इनमें ग्रीन कार्ड होल्डर भी हैं। इसके अलावा ऐसे अफगान नागरिक भी हैं, जिन्हें अमेरिका अपने नागरिकों के समान ही अधिकार देता है। अफगानिस्तान में अमेरिका का दूतावास बंद है। ऐसे में वहां फंसे लोग वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन भी नहीं करा सकते। ये दल उन अमेरिकी नागरिकों से संपर्क साध रहा है। ग्रीन कार्ड होल्डर्स के बच्चे भी अमेरिका के नागरिक हैं। वहीं, बाइडेन सरकार बता नहीं पा रही है कि तालिबान के राज में कितने अमेरिकी फंसे हैं।