यौन कर्मियों ने डर को दरकिनार करते हुए खुशी खुशी लगाई वैक्सीन

author-image
New Update
यौन कर्मियों ने डर को दरकिनार करते हुए खुशी खुशी लगाई वैक्सीन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कोरोना की वैकसिन से इंसान के शरीर मे चुंबकीय क्षेत्र बनने की अफवाहों के मद्देनजर आज दुर्गापुर महकमा प्रशासन ने प्राथमिकता के आधार पर सुपर स्प्रेडर की तालिका में रहने वाली यौन कर्मियों की बस्ती मे पंहुचकर महकमा शासक शेखर कुमार चौधरी जिला स्वास्थ्य अधिकारी और दुर्गापुर नगर निगम के अधिकारीयो ने उनको जागरूक किया। दुर्गापुर के कादा रोड इलाके मे स्थित यौन पल्ली की महिलायो ने शेखर कुमार चौधरी के समझाने के बाद वैक्सीन के डर को दरकिनार करते हुए खुशी खुशी लाईन मे लगकर वैक्सीन लगाई। यहां पिछले महीने की 22 तारीख को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया था लेकिन यहां की करीब 800 महिलाओं मे से सिर्फ 90 यौन कर्मियों ने वैक्सिन लगाया था। अन्य यौन कर्मियों ने बिमारी और उनके काम मे नुकसान का हवाला देते हुए वैक्सीन नही लगाया। सोमवार को फिर से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस जिले मे सुपर स्प्रेडर की तालिका बनाकर उनमे यौन कर्मियों को रखकर अभियान चलाया गया। इस अभियान को सफल करने के लिए दुर्गापुर के महकमा शासक शेखर कुमार चौधरी दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती और दुर्गापुर महकमा अस्पताल के सूपर ड धीमान मंडल सहित प्रशासन के तमाम आला अफसर आज कादा रोड पंहुच गये। उन्होंने यौन कर्मियों को डर को दुर कर कोरोना की वैकसिन लगाने के लिए प्रेरित किया। इससे इनको सफलता भी मिली। वैकसिन लेने से इंसान के चुंबक बनने की अफवाहों के बीच पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य दफ्तर की इस कोशिश को हर कोई काफी सकारात्मक मान रहा है। यौन कर्मियों की समस्यायो का ध्यान रखने वाली दुर्बार महिला कदम की सराहना की गयी।





আরও খবরঃ

For more details visit anmnewshindi.in

Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews