चलती कार में लगी आग

author-image
New Update
चलती कार में लगी आग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आग लगना हमेशा ही खतरनाक होता है और सोचिए अगर आग किसी चलती हुई कार में लग जाए तो क्या होगा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां रोड पर भागती हुई एक कार अचानक धू-धू करते हुए जलने लगी।यह घटना अमेरिका के सैन डिएगो की है।आग तेज होने के कारण कार आग का गोला बन कार अपने आप रुक गई। इस कार में आगे दो बुजुर्ग दंपति सवार थे जो निकल नहीं पा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, यह घटना इस शहर के एक पॉश इलाके की है। जब कार जलने लगी तो किसी ने तत्काल फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दे दी। तब फायर ब्रिगेड टीम वहां पहुंची और उन दोनों को निकाला। हालांकि दोनों तब तक आग की लपटों से झुलस चुके थे। कहा जा रहा है कि उनकी कार को किसी ने पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही कार में आग लग गई।