रेड वालंटियर की तरफ से परिवहन कर्मी और प्रवासी मजदूर को मिला राशन

author-image
New Update
रेड वालंटियर की तरफ से परिवहन कर्मी और प्रवासी मजदूर को मिला राशन

टोनी आलम एएनएम न्यूज़, रानीगंज : आज रानीगंज के बल्लभपुर इलाके मे रेड वालंटियर की तरफ से और श्रमिक संगठन सीटु के सहयोग से एक सौ लोगों को सात दिन का राशन दिया गया। इनमे कुछ परिवहन कर्मी थे तो कुछ प्रवासी मजदूर थे। इन सबको आलु, प्याज, अंडा, सरषों का तेल साबुन बिस्कुट के पैकेट आदिदिए गए। इस मौके पर माकपा नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि उन लोगों का संगठन जैसे मजलूमों के लिए संघर्ष करने को तैयार रहता है। ठिक उसी तरह लॉकडाउन के समय जरुरतमंदों को खाना खिलाने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिस तरह से परिवहन कर्मीयों के साथ खड़ी रह सकती थी वैसा कोई कदम राज्य सरकार की तरफ से नही उठाया गया है। साथ ही बस मालिक भी अपने कर्मीयो को नही देख रहे हैं। ऐसे मे रेड वालेंटियर्स ने इन लोगों के साथ देने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने रेलवे हाकर्स की मदद की थी और आगे भी उनका यह अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर एबीपीटीए रानीगंज शाखा की तरफ से रेड वालेंटियर्स के सदस्यों को 25102 रुपये का एक चेक प्रदान किया। इस मौके पर आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी रानीगंज के पुर्व विधायक रुनु दत्ता रेड वालेंटियर्स के सदस्य गौरव ढालो सीटु की तरफ से हेमंत प्रभाकर सुप्रियो राय सहित तमाम स्थानीय वामपंथी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।





আরও খবরঃ

For more details visit anmnewshindi.in

Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews