टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : शुक्रवार रात को रानीगंज के एनएसबी रोड इलाके मे स्थित एसबीआई बैंक का सायरन बजने से इलाके में हडकंप मच गया। बैंक के सामने से गुजरने वालों और बैंक के आसपास के क्षेत्र मे रहने वाले लोगों को लगा कि बैंक में डकैती हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौका-ए-वारदात पर पुलिस बल और बैंक कर्मचारी तत्परता के साथ पहुंच गए। हालांकि जब मामले कि जांच की गई तो पता चला कि शार्ट सर्किट के कारण अलार्म अपने आप ही बज रहा था और सुरक्षा के लिहाज से बैंक में सब कुछ ठीक-ठाक था। इस संदर्भ मे दिलीप बाउरी नामक एक व्यक्ति ने कहा कि कल रात अचानक से ही बैंक का अलार्म बजने लगा था। जब बैंक के अधिकारि और पुलिस की टीम आई तो पता चला कि शार्ट सर्किट के कारण यह हुआ है। उन्होंने कहा कि अब परिस्थिति नियंत्रण मे है।