नेशनल लोक अदालत में 322 मामलो का निपटारा, करोडो का मुआवजा

author-image
New Update
नेशनल लोक अदालत में 322 मामलो का निपटारा, करोडो का मुआवजा

स्टाफ रेपोटर,एएनएम न्यूज़: पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज की ओर से पश्चिम बर्धमान अदालत परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनिर्मल दत्ता ने किया। पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज की सचिव श्रीमती लीना लामा ने कहा की लोक अदालत के माध्यम से व्यापक पैमाने पर मुकदमों का निष्पादन किया जा रहा है। जिसमें समय की बचत के साथ-साथ लोगो को कानूनी पचड़ों से मुक्ति मिल रही है। पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज के ऑफिस मास्टर सौम्यजीत मुख़र्जी ने बताया शनिवार को आयोजित लोक अदालत में तीन बेंच थे जिन्होंने 322 मामलो का निपटारा किया गया और 5,50,58,330 रुपये का मुआवजा दिया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में पश्चिम बर्धमान डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज के स्टाफ, अधिवक्ताओ और बैंक अधिकारियो ने बड़ी भूमिका निभाई।