स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हरियाणा में कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट की एंट्री हो गई है। प्रदेश के फरीदाबाद जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामले सामने आया है। जिले के एक युवक के सैंपल में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि की गई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी प्रदेश सरकार को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तरफ से सर्वे शुरू कर दिया है।