स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश की सीमाओं से युवाओं को रूबरू करवाने और बार्डर एरिया के ग्रामीण इलाकों से पलायन रोकनेे के लिए केंद्र सरकार ‘बार्डर टूरिज्म’ शुरू करने जा रही है। इसे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल से लेकर पूर्वोत्तर में अमल में लाया जाएगा। देश की अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती इलाकों में सुविधाओं की कमी के चलते ग्रामीण इलाकों से पलायन हो रहा है। ऐसा होना देश की सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार यह पहल करने जा रही है।