लोगो को घर-घर राशन, आज से योजना का शुभारंभ

author-image
New Update
लोगो को घर-घर राशन, आज से योजना का शुभारंभ

 राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत जीतपुर उत्तरामपुर ग्रामपंचायत के प्रान्तपल्ली ग्राम में बुधवार से राज्य सरकार की दुआरे-दुआरे राशन योजना को पायलट प्रोजेक्ट पर शुरू किया गया, इसके साथ ही ब्लॉक में इस योजना से सभी को जोड़ने की तैयारी चल रही है। बता दे की राज्य में बुधवार से पायलट प्रोजेक्ट स्तर पर घर-घर राशन परियोजना का शुभारंभ किया गया। राज्य खाद्य विभाग ने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट में 15 प्रतिशत राशन डीलरों को लाया जा रहा है।

इस दौरान पश्चिम बर्दवान राशन डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य दामोदर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस योजना की सराहना करते हैं। आज इसका शुभारंभ भी किया गया। अभी यह पायलट प्रोजेक्ट पर है जिसे जल्द पूरे रूप से शुरू करना है। जिसके लिए राशन डीलरों का चिन्हित कर लिया गया है। वे राशन डीलर ग्राहकों के घरों तक राशन पहुंचाएंगे। लेकिन हमारी कुछ मांगें जैसे हमारे कमीशन की बृद्धि एंव राशन को घर-घर पहुँचाने के लिए वाहन के साथ हमे मजदूर चाहिए। सरकार हमे यह व्यवस्था कर दे तो हमे कोई समस्या नहीं है, साथ ही इस योजना को हमारा पूर्ण समर्थन है।

वही जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले आम जनता से घर-घर राशन पहुंचाने का जो वादा किया था। आज उसकी शुरूआत हो गई है। इस दौरान ब्लॉक के जॉइंट बीडीओ अनुरव मंडल, सलानपुर पंचायत समिति के सहअध्यक्ष विद्युत मिश्रा, जितपुर उत्तरमपुर ग्राम पंचायत प्रधान तापश चौधरी, समीर दास, सालानपुर प्रखंड राशन अधिकारी सहित कई अन्य मौजूद रहे।