स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तालिबान से धमकि मिलने वाले अफगानिस्तान की 32 महिला फुटबॉल खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ पाकिस्तान पहुंची। सूत्रों के मुताबिक खिलाड़ियों को निकालने के लिए सरकार द्वारा आपात मानवीय वीजा जारी करने पर ही ये फुटबॉलर पाकिस्तान पहुंची। महिला खिलाड़ियों को फुटबॉल खेलने पर तालिबान से धमकि मिल रहा था का सामना करना पड़ रहा था। तालिबान सत्ता पर आने के बाद से ये खिलाड़ी तालिबान से बचने के लिए छुपती फिर रही थीं। ब्रिटेन के ‘फुटबॉल फॉर पीस’ गैर सरकारी संगठन ने सरकार और पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ की मदद से इन 32 खिलाड़ियों को अफगानिस्तान से निकल के पाकिस्तान पहुंचा ने में सफल हुई है।