स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जूते-कपड़े अगले साल से महंगे हो सकते हैं। जीएसटी परिषद की बैठक में फैसला लिया गया है कि एक जनवरी से इनवर्टेड शुल्क ढांचा बदलेगा। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जूते-चप्पल और कपड़ों पर जीएसटी की नई दर लागू करने पर सहमति बनी है। जनवरी से नया इनवर्टेड शुल्क ढांचा लागू होने के बाद इसकी मौजूदा दरों में बदलाव होगा। कपड़े पर भी जीएसटी दरें बढ़ सकती हैं।