स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को देश ने 2 करोड़ से ज्यादा लोगों टीका लगाकर वैश्विक स्तर पर एक कीर्तिमान स्थापित किया। वहीं 18 सितंबर को टीकाकरण किए जाने का आंकड़ा 17 सितंबर से काफी नीचे रहा। इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा।
राहुल ने रविवार को पिछले 10 दिनों का टीकाकरण का ग्राफ साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'Event खत्म'। ग्राफ में 17 सितंबर का आंकड़ा सबसे ज्यादा है। वहीं अन्य 9 दिन का आंकड़ा शुक्रवार से काफी कम है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर देश में मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया था।