स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: स्पेन के ला पाल्मा के कैनरी द्वीप पर ज्वालामुखी फटने से बड़ा खतरा मंडरा रहा है। खतरे को देखते हुए पांच से 10 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि विस्फोट के मद्देनजर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना शुरू हो गया है। रिक्टर स्केल पर लगभग चार प्वाइंट का भूकंप के आने के बाद यह विस्फोट हुआ। ज्लावामुखी से लगातार लावा निकल रहा है। आसपास के इलाके में धुंआ फैल गया है। इस इलाके में लोगों की एंट्री बैन कर दी गई है। बताया जा रहा है कि लावा लगातार कई गावों की ओर बढ़ रहा है।