स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज यानी 20 सितंबर 2021 से देश में पितृपक्ष शुरू हो रहा है। यह समय होता है अपने पूर्वजों को याद करने का उनके प्रति सम्मान प्रकट करने का है। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार इस काल में अपने पूर्वजों के नाम पर पिंडदान किया जाता है। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से देश में कई प्रतिबंध लागू हैं, जिसकी वजह से पितृपक्ष के अवसर पर लगने वाला मेला प्रतिबंधित है, लेकिन सरकार ने कोरोना गाइडलाइन के तहत कई तरह की छूट दी है, जिसकी वजह से पिंडदान करना संभव है। वैसे तो भारत में गया को पिंडदान के लिए सबसे श्रेष्ठ तीर्थस्थल माना गया है, लेकिन इसके अलावा उत्तराखंड के ब्रह्मकपाल, मध्यप्रदेश के उज्जैन और महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर में भी पिंडदान की परंपरा रही है। यह तमाम तीर्थ स्थल धार्मिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण हैं।