बीसीए करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी

author-image
New Update
बीसीए करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छात्र-छात्राएं राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट से बीसीए की डिग्री प्राप्त करके देश ही नहीं विदेशों में भी उच्च पैकेज पर जॉब कर रहे हैं। इतना ही नहीं बीसीए करने के बाद यहां के छात्र-छात्राएं सरकारी और गैर सरकारी दोनों क्षेत्रों में डाटा बेस इंजीनियर, नेटवर्क इंजीनियर, कम्प्यूटर प्रोग्रामर भी बन रहे हैं। आर.के. एजूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल का कहना है कि बीसीए कोर्स आज के समय की सबसे बड़ी मांग है।आज सरकारी और गैर सरकारी सभी प्रकार के दफ्तर कम्प्यूटर से पूरी तरह लैस हैं लिहाजा आज के समय में बीसीए करने वाले युवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी यह अच्छा विकल्प है।