एक व्यक्ति के खिलाफ तालाब भराई का आरोप

author-image
New Update
एक व्यक्ति के खिलाफ तालाब भराई का आरोप

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अंडाल इलाके के रामप्रसादपुर पंचायत क्षेत्र के रायलटि मोड़ इलाके में स्थित नया मोहल्ला में एक व्यक्ति के खिलाफ तालाब भराई का आरोप लगाया जा रहा है। इस संदर्भ में जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि वह तालाब की भराई नही कर रहे हैं। जिस जगह पर मिट्टी डाली जा रही है वह वास्तु है। तालाब उसके बगल में है जिसकी भराई नही की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह पुरी जमीन पर कई शरीक हैं जिनकी सर्वानुमति से ही यह काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां जो भी शरीक हैं बंटवारे के बाद सब अपने अपने रहने के लिए मकान बनाएंगे। दुसरी तरफ राम प्रसादपुर ग्राम पंचायत के प्रधान दिवाकर दत्ता ने कहा कि जब तक जमीन की नापी नही की जाती तबतक समझ में नहीं आएगा कि किस दाग पर तालाब है और किस दाग पर वास्तु है। दिवाकर दत्ता ने साफ कहा कि अगर कहीं किसी नियम का उल्लंघन हुआ है तो कानुनी कार्यवाही की जाएगी।