तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को आज ED के सामने होना है पेश

author-image
New Update
तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को आज ED के सामने होना है पेश

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को ईडी ने आज कोयला तस्करी मामले में दिल्ली में तलब किया है। अभिषेक को सुबह 10.30 बजे जामनगर हाउस स्थित ईडी के ऑफिस बुलाया गया है। टीएमसी नेता को जांच एजेंसी की ओर से यह तीसरा समन भेजा गया था। जिनसे इस महीने की शुरुआत में ईडी के अधिकारियों ने आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। अभिषेक के आज पेश होने की संभावना नहीं है।





वहीं अभिषेक बनर्जी द्वारा जांच एजेंसी ईडी के अधिकारियों के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस में दायर एफआईआर मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। ईडी ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा जारी दो अलग-अलग नोटिस को दिल्ली हाईकोर्ट में यह कहते हुए चुनौती दी है कि क्योंकि जांच एजेंसी ईडी कोयला घोटाले की जांच कर रही है और अभिषेक बनर्जी इस मामले में पूछताछ कर रही है। लिहाजा पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा जारी किए गए नोटिस जांच को प्रभावित करने की कोशिश है। इसी आधार पर इन नोटिस को रद्द किया जाना चाहिए।