स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: परिवार को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाने के बाद भी अनाथ हो गया मासूम। पश्चिम बंगाल में पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है। रेलवे से लेकर हवाई अड्डा व सड़क यातायात भी बारिश के पानी मे डूब चुका हैं। ऐसे में कोलकाता के खड़दह से एक दिलदहला देने वाला घटना सामने आई है। इस घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। 10 वर्षीय मासूम तियान के तोतलाते जुबानों से निकली हर एक अल्फाज उसके सुनने वालों के दिलों को झकझोर कर रख देने के लिए काफी है। मासूम के माता-पिता और भाई बिजली की चपेट में आकर मौत की नींद सो गए है। उसके आंखों के सामने उसकव माता-पिता और भाई पलंग से उतरे और मर गए। जिस डर से वो पलंग से नही उतर रहा है।
राज्य में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। हर तरफ जल जमाव हो गया है। ऐसे में प्रशासन को बिजली सफ्लाई बंद कर देनी चाहिए थी। पर ऐसा नही किया गया और इसी लापरवाही के कारण आज तियान अनाथ हो गया है। हालांकि घटना के बाद अब प्रशासन डैमेज कंट्रोल में लगी है। लेकिन अगर यही डैमेज कंट्रोल पहले की गई होती तो आज यह घटना सामने नही आती।