रानीगंज दमकल विभाग के ओसी के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम किया गया

author-image
New Update
रानीगंज दमकल विभाग के ओसी के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम किया गया

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कुछ ही दिनों के बाद पुरे बंगाल के साथ-साथ पुरे शिल्पांचल मे भी धूमधाम से दुर्गापुजा मनाई जाएगी। इसे लेकर जैसे आम लोगों में उत्साह का माहौल है वैसे ही प्रशासन की तरफ से भी हर तरह से तैयारी की जा रही है ताकि पुजा के आयोजन में कहीं कोई कमी ना रहे और पूरा आयोजन सुरक्षित रुप से हो। इतने बड़े आयोजन में जिस एक चीज का खतरा हमेशा बना रहता है वह है आग का खतरा। इस खतरे से निपटने के लिए आज रानीगंज दमकल विभाग के ओसी सुकान्त चैटर्जी के नेतृत्व में रानीगंज रेलवे स्टेशन में एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसके तहत रानीगंज की पुजा कमिटीओं के साथ-साथ रेलवे के कर्मचारियों और सफाई कर्मीओं को आग लगने की स्थिति में उनको क्या करना चाहिए इसकी जानकारी दी गई। इस मौके पर सुकान्त चैटर्जी ने कहा कि आज के अभियान के दौरान लोगों को आग लगने की स्थिति में कैसे दमकल के आने तक आग को नियंत्रित रखा जाए कैसे आग लगने वाले स्थल से निकला जाए इन सभी बुनियादी चीज़ो की जानकारी दी गई। वहीं रानीगंज रेलवे स्टेशन के चीफ गुड्स क्लर्क अनिल सिंह ने कहा कि आज रानीगंज दमकल विभाग के अधिकारियों ने आकर आग लगने की स्थिति में किस तरह से आग पर काबू पाया जा सकता है इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर अनिल सिंह, रानीगंज जीआरपीएफ ओसी गोपाल दत्ता, सुकान्त चैटर्जी आदि उपस्थित थे।