टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कुछ दिनों पहले अंडाल ब्लॉक टीएमसी द्वारा खान्द्रा स्थित सामुदायिक भवन में कर्मी सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें टीएमसी जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय के पहुंचने से पहले टीएमसी के एक दूसरे दल ने जोरदार हंगामा मचाते हुए ब्लाक अध्यक्ष कालो बरन मंडल के विरोध में नारेबाजी की थी। इसी घटना के विरोध में गुरुवार को खान्द्रा ग्राम पंचायत के प्रधान श्यामलाल अधिकारी के नेतृत्व में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्यामलाल अधिकारी ने कहा कि 15 तारीख को खांद्रा में जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जो टीएमसी के ब्लाक अध्यक्ष पंचायत प्रधान को गाली देते हैं क्या वह टीएमसी के समर्थक हो सकते हैं? भले ही वह खुद को टीएमसी का क्यों ना कहें लेकिन ऐसे लोग सच्चे टीएमसी नही हो सकते। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि विरोध करने वाले भी टीएमसी के पंचायत सदस्य हैं ऐसे में क्या इसे टीएमसी का अंतर्कलह नही कहा जाएगा ? कालोबरन मंडल को उन्होंने एक इमानदार और निष्ठावान नेता बताया । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीएमसी का कोई भी नेता इस तरह की हरकत नहीं कर सकता क्योंकि ऐसा करने से ममता बनर्जी का अपमान किया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट उपचुनाव के लिए सीएम ममता बनर्जी धुआंधार प्रचार में जुटी हुई हैं। वह लोगों से हर हाल में मतदान के दिन वोट डालने के लिए निकलने की अपील कर रही हैं। मतदान 30 सितंबर को होना है। रुवार को सीएम ममता बनर्जी ने मतदाताओं से ऐसी ही अपील की। ममता ने कहा कि भवानीपुर मिनी इंडिया है, यहां हर समुदाय के लोग रहते हैं। मैंने यहां से 6 बार चुनाव जीता है। अगर आप मुझे मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं तो बारिश होने पर भी बाहर निकलें और मतदान करें।