तालिबान ने बनाया नया वीसी

author-image
New Update
तालिबान ने बनाया नया वीसी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तालिबान ने सरकार बनाने और अफगानिस्तान में कब्जा करने के बाद शिक्षा को लेकर अजीब फरमान दिए। कुलपति मुहम्मद उस्मान बाबरी जिन्होंने "काबुल यूनिवर्सिटी में पीएचडी की है" उनको बर्खास्त करके उनकी जगह बीए डिग्री धारक मुहम्मद अशरफ घैरट को नया वीसी बना दिया है। काबुल यूनिवर्सिटी के 70 स्टाफ ने तालिबान के इस फैसले के विरोध में इस्तीफा दे दिया है। काबुल स्थित सबसे बड़े विश्वविद्यालय में घैरट की वीसी के रूप में नियुक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है।