केंद्र ने जारी की त्योहारों के लिए नई गाइडलाइन

author-image
New Update
केंद्र ने जारी की त्योहारों के लिए नई गाइडलाइन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं। हालांकि कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने त्योहारी सीजन के लिए कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है।


जिसमें अगले दो महीने बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत बताई गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई नई कोविड गाइडलाइन में कई स्थानों पर सार्वजनिक सभा करने पर रोक भी लगाई गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि भारत में अभी भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का खतरा पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कुछ राज्यों में अभी संक्रमण में तेजी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में पाबंदियों में ढील दी जा रही है वहां भी संक्रमण को लेकर चेतावनी दी गई है।