स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इटली ने किया एक बड़ा फैसल। कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दे दी है। इस बात की जानकारी इटली में भारत के दूतावास ने दी। इटली के इस कदम के बाद कोविशील्ड कार्डधारक नागरिक अब यूरोपीय देशों में यात्रा के लिए ग्रीन पास के लिए पात्र होंगे। आपको बता दे कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और उनके इतालवी समकक्ष रॉबर्टों स्पेरांजा के बीच हुई बैठकों के परिणाम स्वरूप इटली ने भारत की कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दी है।