स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा कि गुजरात के अग्रणी हीरा निर्माता के यहाँ छापेमारी पर शनिवार को आयकर विभाग ने करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा किया है। गुजरात के सूरत, नवसारी, मोरबी, वांकानेर और महाराष्ट्र के मुंबई में समूह के 23 परिसरों में तलाशी 22 सितंबर को शुरू की गई। छापेमारी अभी भी जारी है। आयकर विभाग ने बताया कि "आंकड़ों के शुरुआती विश्लेषण से पता चलता है कि इस अवधि में लगभग 518 करोड़ रुपए के छोटे पॉलिश किए हुए हीरों की बेहिसाब खरीद और बिक्री की है।"