लखनऊ की पोलोमी द्वारा अनाथ बच्चों के भविष्य हो रही है सुशोभित

author-image
Harmeet
New Update
लखनऊ की पोलोमी द्वारा अनाथ बच्चों के भविष्य हो रही है सुशोभित

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सरकार द्वारा भले ही प्रयास किए जाते है कि अनाथ बच्चों को न्याय मिले। लेकिन वास्तव में कही पर न्याय मिलता दिखता ही नहीं। ऐसे में लखनऊ की पोलोमी पावनी शुक्ला अनाथ बच्चों की आवाज बन कर सभी सरकारी सुविधाओं के सहित उनके भविष्य को सुशोभित कर रही है। वह अनाथ बच्चों को न्याय दिलाने के लिए जमीन से लेकर अदालत तक प्रतिदिन कार्य करने में लगी है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने बताया है कि देश में 2.9 करोड़ बच्चें अनाथ है।

उनके परिश्रम द्वारा और उनके अपने भाई अमंद शुक्ला के साथ‌ संयुक्त रुप से अनाथ बच्चों पर लिखी पुस्तक वीकेस्ट ऑन अर्थ - ओर्फंस ऑफ इंडिया द्वारा कई राज्यों में अनाथ बच्चों पर नीतिगत बदलाव आई हैं, जिनमें अनाथ बच्चों के लिए आरक्षण, बजट वृद्धि इत्यादि शामिल हैं।