यूपी-बिहार-हरियाणा-पंजाब में दिख रहा बंद का असर

author-image
New Update
यूपी-बिहार-हरियाणा-पंजाब में दिख रहा बंद का असर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्र सरकार के बनाए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आज सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक देश के 40 से ज्यादा किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। किसानों की तरफ से आज सभी सरकारी और निजी दफ्तरों, संस्थानों, बाजारों, दुकानों और उद्योगों को बंद रखने की अपील की गई है। संयुक्त किसान मोर्चा की अगुआई में बुलाए गए इस भारत बंद को विपक्ष के कई बड़े राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन किया है। राजद-कांग्रेस-बसपा-आंध्रप्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दल भी किसानों के साथ इस बंद में शामिल हैं।