करीना कपूर की लग्जरी कार जब्त

author-image
New Update
करीना कपूर की लग्जरी कार जब्त

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अपने फैशन स्टाइल और एक्टिंग के लिए मशहूर करीना कपूर को तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप यह जानते हैं की करीना कपूर खान के नाम पर रजिस्टर्ड हुई एक लग्जरी कार को एक फ्रॉड के पास से जब्त किया गया है। जी हां दरअसल इस लग्जरी कार का रजिस्ट्रेशन करीना के मुंबई वाले घर के एड्रेस पर है, ऐसे में तो बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर पर सवाल तो उठेंगे ही।

Monson Mavunkal को केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कीमती प्राचीन कालीन वस्तुओं को चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसी के पास यह लग्जरी कार मिली, जो करीना कपूर खान के मुंबई के पते पर रजिस्टर है।