स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पपीता सिर्फ शरीर के लिए ही लाभदायक नहीं होता बल्कि यह पेट से जुड़ी कई समस्याओं से आराम दिलाता है। पपीता स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है। अगर आप भी स्किन की समस्याओं से परेशान है तो 5 दिन तक हर रोज चेहरे पर पपीता लगाएं और फिर देखे फर्क। पहले दिन 1 कटोरी पपीता खाने के साथ ही पपीता को मैश करके उसके पल्प को चेहरे पर फेस मास्क के तौर पर लगाएं, दूसरे दिन चेहरे पर पपीता का रस लगाएं, तीसरे दिन पपीते और नींबू के फेसपैक को चेहरे पर लगाएं, चौथे दिन भी पपीता और नींबू के रस के फेसपैक को चेहरे पर फिर से लगाएं और पांचवें दिन चेहरे पर पपीते और अंडे का फेसमास्क लगाएं। इसके बाद आप महसूस करेंगे कि पपीते में मौजूद एन्जाइम की वजह से आपकी लूज स्किन टाइट हो जाएगी और पहले से ब्राइट भी।