स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू में सीमा सुरक्षाबल ने बड़ी पहल की है। जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर के सुचेतगढ़ बॉर्डर पर बीएसएफ जल्द ही बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी आयोजित करने की शुरूआत करेगी। पाकिस्तान की सियालकोट सीमा से लगी है सुचेतगढ़ बॉर्डर। पंजाब के अटारी बॉर्डर की तरह की यहां पर रिट्रीट सेरेमनी आयोजित किया जायेगा जिससे जम्मू में पर्यटन उद्योग को काफी बल मिलेगी इस बात की उम्मीद की जा रही है। अभी तक से इस बारे में पाकिस्तान की तरफ से कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं मिली है।