रानीगंज में टीएमसी समर्थकों में जश्न का माहौल

author-image
New Update
रानीगंज में टीएमसी समर्थकों में जश्न का माहौल

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: 30 सितंबर को भवानीपुर में उपचुनाव में मतदान किया गया था। आज उसके नतीजे आए और आशा के अनुरूप ममता बनर्जी इस सीट से काफी आगे चल रही है। इसे लेकर राज्य के अन्य हिस्सों की तरह रानीगंज में भी टीएमसी समर्थकों में जश्न का माहौल देखा गया। रानीगंज के माजि भवन में स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में के समक्ष स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ताओं ढोल बजाए पटाखे फोड़े और एक दुसरे को मिठाई खिलाई। इस संदर्भ मे रानीगंज टाउन के टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव ने कहा कि नतीजों का आना औपचारिकता थी। सबको पता था कि भवानीपुर से ममता बनर्जी को कोई नही हरा सकता, बस जीत का अंतर देखना था। उन्होंने कहा कि चुंकि रानीगंज में अभी पानी की किल्लत चल रही है लोग चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण अभी भी मुशकिलों में हैं ऐसे मे कोई रैली नही निकाली गई लेकिन पार्टी कार्यालय के सामने जश्न मनाया गया। उन्होंने कहा कि जश्न मनाना भी जरुरी था ताकि देश की जनता ती यह संदेश जाए कि ममता बनर्जी ही पुरे देश में एकमात्र ऐसी नेता हैं जो भाजपा की अराजकता के खिलाफ संघर्ष कर रही हैं और उनके इस संघर्ष में भवानीपुर की जनता का पूरा सहयोग ममता बनर्जी के साथ है।