टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोयलांचल और भु धसान जैसे एक दुसरे के पर्याय बन चुके हैं। आए दिन कहीं ना कहीं से भु धसान की खबरें आती रहतीं हैं जिससे इस पुरे कोयलांचल के लोग खौफ में हैं। ताजा मामला है अंडाल थानाअन्तर्गत कजोरा रुइदास पाड़ा का। यहां से करीब 100 मीटर दूर एक तालाब के किनारे करीब 30 मीटर गहरा भारी भूस्खलन हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ईसीएल ठीक से रेत की पैकिंग नहीं करता है जिससे क्षेत्र में बार-बार भूस्खलन हो रहा है। इस तालाब में मछली पालन कर अपना गुजारा करने वालों का कहना है कि ईसीएल प्रबंधन को घटनास्थल आकर मुआवजा देना पड़ेगा। आतंक भरे लहजे में कहा कि अगर इस पर ईसीएल अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते और भु धसान का यह सिलसिला जारी रहा तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है।