राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: सालानपुर किशोर संघ द्वरा आयोजित 12 दिवसीय नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में बाराबनी तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता मुकुल उपाध्याय, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, सालानपुर पंचायत प्रधान दीपिका बाउरी उपस्थित रहे। बता दे की टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया, फाइनल में सालानपुर मॉर्निंग वर्क क्लब एंव सबनपुर बाबू क्लब के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सबनपुर बाबू क्लब ने एक गोल की बढ़त बनाते हुए टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। सबनपुर बाबू क्लब को प्रथम पुरस्कार के रूप में नगद 17 हजार रुपये एंव ट्रोफी दी गई वही रनर टीम सालानपुर मोर्निंग वर्क को द्वितीय पुरस्कार के रुप में नगद 12 हजार रुपये एंव कप दिया गया, साथ ही प्रतियोगिता में अच्छे खेलने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता फाइनल खेल का उद्घाटन राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, राष्ट्रगान गा कर एंव खिलाड़ियों को फूलों दे कर किया गया। महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टूर्नामेंट के आखरी दिन महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच एक खेल का आयोजन किया गया जिसमें खुदिका फुटबॉल अकाडामी एंव रंगपाड़ा हदमडी आमने सामने रही, जिसमे खुदिका फुटबॉल अकाडामी ने बाजी मारी। अयोजके क्लब की ओर से सचिव फुचु बाउरी, बप्पा मंडल, माणिक दत्त, मिथुन बाउरी, कृष्णा बाउरी, सबिन बाउरी, राजेन बाउरी एंव अन्य मौजूद रहे।