परिवहन सहित खनन गतिविधियों को रोक कर विरोध प्रदर्शन

author-image
New Update
परिवहन सहित खनन गतिविधियों को रोक कर विरोध प्रदर्शन

टोनी अलाम, एएनएम न्यूज़: तृणमूल ने ईसीएल के पांडेबेश्वर में डालूरबांध ओसीपी को बंद कर खदान में कार्यरत निजी कर्मचारियों को तत्काल बोनस देने और क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर विरोध जताया। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता मंगलवार सुबह से ही पांडवेश्वर में दलूरबाध ओसीपी में परिवहन सहित खनन गतिविधियों को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया।
डालूरबांध ओसीपी में निजी कर्मचारियों को पूजा से पहले बोनस देने की मांग की गई। स्थानीय टीएमसी नेता संतोष पासवान ने भी पांडबेश्वर केंद्र क्षेत्र में पानी की समस्या और खराब सड़कों की तुरंत मरम्मत करनें की मांग की। इन्होंने कहा कि पांडवेश्वर के विधायक का यह सपना है कि पांडवेश्वर साफ सुथरा रहे। इनका कहना था कि इनकी मांगें नहीं मानी गईं तो यह बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। इस घटना के चलते मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खनन बंद रहा। बाद में ईसीएल अधिकारियों के आश्वासन पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना खत्म कर दिया।