टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: बल्लभपुर पेपर मिल के मजदूरों ने बुधवार सुबह बोनस की मांग करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। सीटू के नेतृत्व में बल्लभपुर पेपर मिल के कर्मचारी विरोध करने के लिए फैक्ट्री गेट पर जमा हो गए। इनका कहना था कि पुजा को ज्यादा दिन नही रह गए हैं लेकिन उनकी बोनस की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है। अधिकारी बोनस को लेकर हीलाहवाली कर रहे हैं, जबकि पेपर मिल कर्मियों ने प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया। श्रमिक नेता अशोक बाउरी ने दावा किया है कि शरदोत्सव की पूर्व संध्या पर मिल अधिकारी बार-बार श्रमिकों को वंचित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मजदुरो की मांगे नही मानी गईं तो एक बड़ा आंदोलन करेंगे।