दुर्गा पूजा के पंडालों में दिखा कृषि आंदोलन कि झलक

author-image
New Update
दुर्गा पूजा के पंडालों में दिखा कृषि आंदोलन कि झलक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल में धूमधाम से मनाई जाती है। हर साल की तरह इस साल भी यहाँ शानदार पंडाल सज चुके हैं, लेकिन इन पंडालों में इस बार किसानों और कृषि बिल को लेकर उनके आंदोलन की झलक नजर आ रही है। कोलकाता के एक मशहूर दुर्गा पंडाल में इस साल देशभर में किसान आंदोलन को दिखाया जा रहा है। पंडाल में लगे एक पोस्टर में यह लिखा दिखाई पड़ता है कि हम किसान हैं, आतंकवादी नहीं, किसान अन्न सैनिक हैं। प्रतीक चौधरी,जो कि पूजा कमेटी के सचिव है वे कहते हैं कि हम किसानों के शोषण को दिखाना चाहते हैं।