स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार निशाना केंद्रीय मंत्री या राज्य मंत्री नहीं, बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी हैं। जिस तरह के इनपुट मिल रहे हैं, उससे नौ अक्तूबर का दिन 'योगी' के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां और राज्य पुलिस, मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सचेत हो गई हैं। किसान आंदोलन में लोगों को तोड़फोड़ में आतंकवादी एवं सिख फॉर जस्टिस का संस्थापक व कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बार फिर चर्चा में है। पन्नू ने किसानों के पास मैसेज भेजकर कह रहा है कि वे ड्रोन, ट्रैक्टर और दूसरे वाहनों की मदद से मुख्यमंत्री 'योगी' को घेर लें।