स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 1 अप्रैल से 4 अक्तूबर तक 82,229 करोड़ रुपये का रिफंड 53.54 लाख से अधिक करदाताओं के लिए जारी किया है। बुधवार को यह जानकारी देते हुए आयकर विभाग ने बताया कि 20,510 करोड़ रुपये आयकर रिफंड 51 लाख 88 हजार 762 मामलों में जारी किए गए और कॉरपोरेट टैक्स रिफंड 1 लाख 65 हजार 397 मामलों में 61,719 करोड़ रुपये जारी किए गए।