नवमीं पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस ने कल्यानेश्वरी मंदिर समिति सदस्यों के साथ की बैठक

author-image
New Update
नवमीं पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस ने कल्यानेश्वरी मंदिर समिति सदस्यों के साथ की बैठक

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: दुर्गापूजा में नवमीं के दौरान कल्यानेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण एंव कोविड नियमों के पालन को लेकर पुलिस प्रशासन ने गुरुवार सालानपुर थाना के कल्यानेश्वरी फाड़ी परिसर में मंदिर समिति के सदस्यों एंव क्षेत्र के समाजसेवियों के साथ बैठक की। कुल्टी एसीपी उमर अली मोल्ला, सालानपुर थाना प्रभारी पबित्र कुमार गांगुली, कुल्टी ट्राफिक प्रभारी शुवेंदु चटर्जी, कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उत्पल घोषाल, चौरंगी फाड़ी प्रभारी प्रोमित गांगुली उपस्तित रहे। बता दे कि प्रति वर्ष कल्याणेश्वरी मंदिर परिसर में दुर्गापूजा के नवमीं के दिन मां काली की पूजा एंव खिचड़ी प्रसाद के लिए हजारो भक्तों की भीड़ माँ के परिसर में एकत्रित हो जाती है, पिछले साल से ही कोविड19 नियमों के कारण खिचड़ी प्रसाद पर रोक लगा दी गई है एंव आने वाले सभी भक्तों को कोविड19 के सभी नियमों का पालन करना आवश्यक कर दिया गया था, इस वर्ष भी खिचड़ी प्रशाद नहीं बनेगा एंव परिषर में भक्तों की अनाधिक भीड़ इकठा ना हो और पुलिस एंव समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बना रहे इसको लेकर बैठक की गई। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज तिवारी, डॉ. कल्याण बनर्जी, मिठू देवघरिया, रवि देवघरिया, जॉय मुखर्जी, कल्याणेश्वरी दुर्गा पूजा समिति के सदस्य और पुजारी समेत अन्य मौजूद रहे।