चिरेका में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया

author-image
New Update
चिरेका में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री मोदी अनुप्रेरण से शुक्रवार प्रधानमंत्री केयर फ़ंड से स्थापित नवनिर्मित प्रत्येक राज्य एवं प्रत्येक केंद्र शासित प्रदेश में एक-एक पीएसए आधारित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया। चिरेका में स्थापित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ डॉ.सुभास सरकार, माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार वेबलिंक के द्वारा, श्री बिधान उपाध्याय, विधायक बाराबनी द्वरा किया गया। इस मौके पर श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका सहित वरीय अधिकारियों के साथ-साथ चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एंव कर्मचारियों की टीम उपस्थित थी। मंत्री महोदय ने चिरेका उत्पादित रेलइंजन डब्लूएजी एचसी 33289 को चिरेका से झंडी दिखाकर रवाना किया और चिरेका द्वारा विद्युत रेलइंजन उत्पादन में विश्व में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए श्री कश्यप और चिरेका परिवार के समर्पित सेवा की प्रशंसा की। पीएसए आधारित ऑक्सीजन प्लांट 570 लीटर/मिनट मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन उत्पन्न करेगा जो प्रतिदिन 117 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर के बराबर है। यह प्रणाली प्रत्याशित तीसरी लहर में ऑक्सीजन की मांग और आईसीयू और ओटी में दिन-प्रतिदिन ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरी करेगी।