मैसूर कोर्ट ब्लास्ट: अलकायदा से जुड़े तीन आतंकी दोषी

author-image
New Update
मैसूर कोर्ट ब्लास्ट: अलकायदा से जुड़े तीन आतंकी दोषी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एनआईए के विशेष कोर्ट ने 2016 के मैसूर कोर्ट ब्लास्ट मामले में अलकायदा से जुड़े समूह बेस मूवमेंट के तीन आतंकियों को दोषी करार दिया है। दोषी ठहराए गए नयनार अब्बास अली उर्फ लाइब्रेरी अब्बास, एम सुलेमान करीम राजा उर्फ अब्दुल करीम और दाउद सुलेमान तमिलनाडु में मदुरै के रहने वाले हैं।
मैसूर जिले में चामराजपुरम कोर्ट परिसर के एक शौचालय में एक अगस्त 2016 को ये धमाका हुआ था। तीनों दोषियों को 11 अक्तूबर को सजा सुनाई जाएगी। इस मामले में 1 अगस्त 2016 को लक्ष्मीपुरम पुलिस थाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।