गरीब, विधवा एवं असहाय परिवारों को तृणमूल का दुर्गापूजा उपहार

author-image
New Update
गरीब, विधवा एवं असहाय परिवारों को तृणमूल का दुर्गापूजा उपहार

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निर्देश पर राज्य की सबसे बड़ी त्यौहार दुर्गा पूजा के अवसर पर बराबानी विधायक सह जिला तृणमूल सभापति बिधान उपाध्याय की पहल पर शनिवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा ब्लॉक के 11 पंचायत के प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों को 170 साड़ी, 150 धोती, 200 शर्ट पेंट, 200 सलवार सूट, लेगिंग्स समेत अन्य वस्त्र आवंटित किया गया एवं सभी जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र के गरीब, विधवा एवं असहाय परिवार को चयनित कर सम्मान पूर्वक वस्त्र भेंट करे। मौके पर मुख्य रूप से सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सह जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी धर्म को समानता पूर्वक आदर करती है। जिसके कारण हिन्दू-मुस्लिम सभी के त्योहारों में वस्त्र भेट किया जाता है। आदिवासियों को बाँधना त्योहार में भी वस्त्र दिया जाता है। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने कहा कि कोविड-19 के कारण बहुत से परिवार आज बेरोजगारी और ग़रीबी की कगार पर है। ऐसे में राज्य की सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गापूजा में वस्त्र का वितरण किया गया ताकि कोई गरीब परिवार वस्त्र विहीन ना हो। माननीय विधायक बिधान उपाध्याय ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में कोविड नियम का पालन करते हुए हर्ष और उल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाने का आह्वान किया है। फलस्वरूप आज 11 पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों को वस्त्र दिया गया है, जिससे ग़रीब परिवारों का भी पूजा आनंद पूर्वक सम्पन्न हो। मौके पर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह सभपति विधुत मिश्रा, आशुतोष तिवारी, मनोज तिवारी, रंजन दत्ता, तापस उकील, कल्पना तांती, हरेराम तिवारी, उज्जल मंडल, गोरांगो तिवारी, वीर सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।