दुर्गापूजा बोनस की मांग को लेकर श्रमिकों ने कोलियारी का उत्पादन, डिस्पेच और ट्रांसपोर्टिंग किया ठप

author-image
New Update
दुर्गापूजा बोनस की मांग को लेकर श्रमिकों ने कोलियारी का उत्पादन, डिस्पेच और ट्रांसपोर्टिंग किया ठप

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: इसीएल सालानपुर एरिया के डाबर कोलयरी में कार्यरत निजी आउटसोर्सिंग कंपनी आरएलए-एसटीए(जॉइंट वेंचर) कंपनी के कार्यरत लगभग 180 मजदूरों ने दुर्गापूजा बोनस की मांग को लेकर शनिवार सुबह से ही डाबर कोलयरी का उत्पादन, डिस्पेच और ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया। मज़दूरों ने आरोप लगाया है कि कंपनी बीते 7 तारीख को बोनस भुकतान करने का वादा करके मुकर गई है। अब कंपनी का कहना है कि पूजा के बाद बोनस का भुकतान किया जाएगा। मज़दूरों ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन की सह पर मज़दूरों के साथ अत्याचार कर रही है। बोनस अगर पूजा बाद मिलेगा तो हमलोग त्यौहार कैसे मनाएंगे। मौके पर दिलीप सिंह, राहुल मंडल, काजल बाउरी, सुनील सिन्हा, विधुत दास समेत भारी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।