राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) द्वारा कोरोना संकट से उत्पन्न बाधा के बावजूद निर्माण कार्य को रफ्तार प्रदान करते हुए 200वें रेलइंजन का सफल उत्पादन किया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 मेँ उत्पादित 200वें रेल इंजन, डब्लूएजी-9/एचसी (33326 श्रेणी) को रविवार श्री सतीश कुमार कश्यप, हाप्रबंधक/चिरेका ने लोको साईडिंग से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। इस दौरान कोविड-19 के सुरक्षा को लेकर निर्धारित आवश्यक मानको का भी पालन किया गया। बता दे कोविड-19 की वजह से प्रभावित कार्य के बावजूद चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन की रफ़्तार को जारी रखने के पीछे महाप्रबंधक महोदय की कार्य योजना, प्रेरणा शक्ति एवं कुशल नेतृत्व का महत्वपूर्ण योगदान है। श्री कश्यप ने इस चिन्हित सफलता के लिए समस्त चिरेका परिवार को बधाई दी है और यह उम्मीद जाहिर की है कि रेलइंजन उत्पादन के प्रगति के इस रफ्तार के बल पर चिरेका फिर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफल होगा।