वनवेब और इसरो के बिच समझौता

author-image
New Update
वनवेब और इसरो के बिच समझौता

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोमवार को भारती ग्रुप की अनुषंगी वनवेब ने कहा कि उसने 2022 से भारत में अपना उपग्रह प्रक्षेपित करने के लिए आईएसआरवो की वाणिज्यिक इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता किया है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि एनएसआईएल के साथ आशय पत्र के माध्यम से भारत में निर्मित पीएसएलवी और जीएसएलवी मार्क 3 को भारतीय जमीन से वनवेब के उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए संभावित मंच के तौर पर इस्तेमाल करने की व्यवस्था की गयी है।