स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के 5 एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर है। इन हवाई अड्डों पर सोलर प्लांट से बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में देवघर, दुमका, बोकारो, गिरिडीह और धनबाद के एयरपोर्ट को शामिल किया गया है।
झारखंड सरकार की इस योजना के तहत इन हवाई अड्डों पर सोलर प्लांट से बिजली बनाई जाएगी। इन पांचों हवाई अड्डों पर अगले साल फरवरी से बिजली का उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। यहां सोलर प्लांट लगाने के लिए एजेंसी के चयन की अनुमति दे दी गई है। राज्य सरकार की इस योजना का उद्देश्य हवाई अड्डों को ऊर्जा जरूरतों के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाना है।